Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा : किसान चौपाल आयोजित, कृषि सुविधाओं पर हुई चर्चा


{मौरा(गिद्धौर) | संजीवन कुमार सिंह} :-

गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मौरा के प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रखंड कोर्डिनेटर अवध, किसान सलाहकार अरविंद सिंह, आत्मा से सूरज कुमार, मुखिया कामता प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इस चौपाल की शुरुआत की।
चौपाल में किसानों को फसल सहायता बीमा एवं सूखाग्रस्त प्रखंडों में इनपुट सब्सिडी के  इषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पंचायत के मुखिया श्री सिंह ने बताया कि कैसे आवेदन करें। लोगों को यह भी बताया गया कि कोई किसान एक ही घर से अपने पिता पुत्र एक ही रसीद से आवेदन कर दिए हैं तो वह आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं सूरज कुमार ने किसानों के बीच मशरूम की खेती और मशरूम से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को जानकारी दी। मौके पर पंचायत के दर्जनों किसान व बुद्धिजीवियों की उपस्थिति देखी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ