Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा : शैक्षणिक परिभ्रमण पर गए मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चे


मौरा/गिद्धौर (संजीवन सिंह) [Edited by: सुशान्त] : मध्य विद्यालय मौरा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौरा के छात्र-छात्राएं दो आरक्षित बसों से मुख्यमंत्री परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बोधगया के लिए शुक्रवार को रवाना हुए.

इस परिवहन परिभ्रमण वाहन को मौरा पंचायत के मुखिया कांता प्रसाद सिंह, मौरा पंचायत के सरपंच अवधेश सिंह एवं मौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सरजू यादव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बोधगया के लिए रवाना किया गया.

शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए उक्त दोनों विद्यालयों के बच्चों को बोधगया रवाना करते समय मौरा पंचायत के मुखिया कांता प्रसाद सिंह ने सभी बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित कर बच्चों का मुंह मीठा कराया. इस मौके पर मुखिया श्री कांता प्रसाद ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों के परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है.
परिभ्रमण दल में प्रधानाध्यापक विनय कुमार पांडेय के साथ शिक्षक संजय शर्मा, नागेंद्र नाथ, मोहम्मद साबिर अंसारी, सुरेंद्र पासवान, विजय कुमार मालवीय, संजय कुमार रजक, लालजी प्रसाद एवं शिक्षिका गुलनार परवीन शामिल हुए. घुमने जाने को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

छात्रा स्नेहा कुमारी, मुस्कान, छात्र मो. सरवर अंसारी, अंकुश कुमार, सोनू कुमार, पियूष कुमार आदि काफी खुश नजर आये और कहा कि अब तक जिन स्थलों के बारे में किताबों में पढ़ते आये हैं वहां जाकर सामने से देखना नया अनुभव होगा.

परिभ्रमण दल के साथ विद्यालय के रसोईया और टोला सेवक अजय मांझी भी रवाना हुए.
मुख्यमंत्री परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत बच्चों को बिहार के ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण कराना उनके बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है.

कुल 80 बच्चे परिभ्रमण के लिए बोध गए, जिनमें 40 मध्य विद्यालय मौरा के एवं 40 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौरा के बच्चे शामिल हैं.