Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : विस्तृत हुई लोजपा जिला कमिटी, ठोस होगा सांसद चिराग का स्तंभ

{न्यूज डेस्क | gidhaur.com} Edited by-Abhishek Kumar Jha.:-

जमुई स्थित लोक जनशक्ति पार्टी जिला प्रधान कार्यालय में लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान की अध्यक्षता में जिला कमिटी की एक अहम बैठक बुलाई गई।


बैठक में लोजपा जिला कमेटी का विस्तार करते हुए नए लोगों को पार्टी में जोड़ा गया। पार्टी विस्तार करते हुए सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष  विश्व विजय सिंह को जिला उपाध्यक्ष के पद पर, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार पासवान को जिला प्रधान महासचिव के पद पर, चंद्रशेखर सिंह उर्फ रूपेश जी को जिला सचिव के पद पर, विशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद सिंह को सोनो प्रखंड महासचिव, पंकज पांडे को सोनो प्रखंड उपाध्यक्ष, दयाल राय को सोनो प्रखंड महासचिव, राज रंजन पांडे को सोनो प्रखंड सचिव,मंटू राय को सोनो प्रखंड संगठन सचिव के पद पर मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र दिया गया। इसके पश्चात नवमनोनित पदाधिकारियों का मुंह मीठा करते हुए पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। 
      वहीं बैठक में लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, युवा प्रदेश महासचिव सह युवा जिला अध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि माननीय सांसद श्री चिराग पासवान जी के विचारों एवं नीतियों से प्रेरित होते हुए लोक जनशक्ति पार्टी इस सदस्यता ग्रहण किए। वहीं जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ने अपने संबोधन में बताया कि नए-नए लोगों के जुड़ने से संगठन का विस्तार होगा तथा पार्टी को मजबूती मिलेगी।

लोजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि माननीय सांसद चिराग पासवान जी के द्वारा जमुई लोक सभा का सर्वांगीण हो रहा है। विकास की धारा में बरनार जलाशय योजना, चकाई विधानसभा वासियों की चीर परीक्षित मांग चकाई में रेलवे लाइन का निर्माण, जमुई स्टेशन का सौंदर्यीकरण सहित झाझा स्टेशन पर ओवरब्रिज का चौड़ीकरण, झाझा में केंद्रीय विद्यालय का स्थापना, केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण की राशि स्वीकृति करना, छठ घाट, अंबेडकर भवन, सामुदायिक भवन, पुल पुलिया का निर्माण, पीसीसी सड़क, सोलर लाइट, चापाकल सहित दिल्ली एम्स में गरीब गुरुओं का इलाज में मदद करवा कर जमुई लोक सभा वासियों को हर कदम पर आगे ले जाने वाले चिराग पासवान एकलौते सांसद हैं। 
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मत रखा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जमुई की जनता माननीय चिराग पासवान को ही पुनः सांसद बनाना चाहते हैं।


मौके पर युवा प्रदेश सचिव दिलीप पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष ई0निर्भय सिंह चौहान, आई टी सेल जिला महासचिव मिथलेश पासवान, आई टी सेल जिला मीडिया प्रभारी गौरव कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश विश्वकर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव संगीता सिंह, सोनो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, महिला प्रकोष्ठ जमुई प्रखंड अध्यक्ष रंजना देवी, दलित सेना जमुई प्रखंड अध्यक्ष दानी पासवान, जिला सचिव गुड्डू पासवान, युवा लोजपा जमुई प्रखंड अध्यक्ष गौतम पासवान, प्रदीप कुमार मंडल, विकास कुमार मंडल, आशुतोष गुप्ता, अशोक मंडल, विनोद यादव, धनंजय मेहता, नितीश कुमार, प्रवीण पासवान, जितेंद्र कुमार साव सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ