Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : नवजात का शव दफनाने में दबंगई, लोजपा जिलाध्यक्ष ने की निन्दा


{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}:-

अलीगंज प्रखंड के कोलहाना पंचायत अंतर्गत वारा गांव के कुछ दबंगों द्वारा महादलित परिवार को शमशानघाट पर शव को दफनाने से रोक दिया।  गुरूवार को वारा गांव के अनिल रविदास के नवजात पुत्र का अचानक मृत्यु हो गया और महादलित लोग शमशान घाट के पश्चिम सड़क किनारे दफनाने गये तो कुछ दबंग लोगों ने शव दफनाने से मना करते हुए लोगों को वहां से भगा दिया। इसके बाद वे लोग जमुई जाकर पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मदद की गुहार लगाई।

घटना की सूचना पर मिलने पर लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान ने एसडीओ एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर शमशान घाट को अतिक्रमण मुक्त की मांग कर घटना की जांच कराने की मांग की। तब एसडीओ लखीन्द्र पासवान के द्वारा जांच आश्वासन मिलने पर ही शव जमुई के त्रिपुरारी घाट में प्रशासन के लोगों एवं लोजपा जिला अध्यक्ष के पहल पर शव को दफनाया गया। जिला अध्यक्ष ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि भुमिहीन महादलित परिवार के चिरारी को भी दबंग दखल करने लगे हैं। शमशान घाट में दबंग द्वारा शव दफनाने नहीं दिया जाना घोर निन्दनीय है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि  जिला प्रशासन के द्वारा समस्या का जल्द ही जांच कर निदान कराने की बात बताई गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ