Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के हुनरबाज हाथों ने रंगोली प्रतियोगिता में बनाई मनमोहक कलाकृतियां


{गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा}

प्रखंड स्थित गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल  में दीपावली पर्व के मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हाथ की कला और रचनात्मकता की बीच आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों ने मिट्टी के दीये जलाने का भी संकल्प लिया।


विद्यालय के शिक्षक संदीप रावत की अगुवाई में हुई इस रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों बनाकर अपने हुनर का परिचय दिया।
मौके पर मौजूद विद्यालय के निदेशक अमर सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच आयोजित इस तरह के प्रतियोगिता से उनमें कलात्मक क्षमताओं का विकास होता है। निदेशक श्री सिंह ने प्रखंडवासियों को दीपोत्सव की बधाई देते हुए इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका काजल कुमारी, बबीता झा, अर्चना मिश्रा, शिक्षक सुजित कुमार, रंजीत कुमार समेत सैंकडों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ