Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : छठ घाट का देख बुरा हाल, युवाओं ने थामी कुदाल

#Exclusive


{गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा}:-

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के जनप्रतिनिधियों की आस छोड़ वार्ड नं. 2-3 के युवाओं ने आखिरकार अपने हाथों में कुदाल थामा और घाट सफाई का बीड़ा खुद उठा लिया।


मंगलवार की सुबह इस अभियान में पतसंडा पंचायत स्थित कलाली घाट के पिछले हिस्से पर पसरी गंदगी की सफाई कर घाट का निर्माण कार्य आरंभ किया गया।


हलांकि पंचायत के प्रतिनिधित्व कर्ता ने घाट पर जेसीबी से एक दिन पूर्व ही कार्य कराया पर जिस घाट पर वार्ड-2/3 के श्रद्धालु अर्ध्य देते हैं, उस हिस्से के घाट को यथावत छोड़ दिया गया, लिहाजा उक्त वार्ड के युवाओं ने कुदाल थाम छठ अर्ध्य के लिए स्व्यं ही घाट का निर्माण कर डाला।  
कुदाल थामें युवाओं के अनुसार, लोगों ने उक्त वर्णित स्थान को भी जेसीबी से घाट बनाने की अपील की पर इनकी फरियाद अनसुनी रह गयी। ऐसे में प्रतिनिधियों द्वारा पीछली घाट ए निर्माण को अधुरा छोड़ देना समझ से परे था।
अंतत: कोई चारा न देखकर अंत में युवा जुटे  और अपने बूते कामचलाऊ घाट का निर्माण कर प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये पर कडक प्रहार कर उनके बेरूखी का मुहतोड जवाब दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ