Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम


{gidhaur.com | शुभम्/अभिषेक}:-

हल्की ठंडाहट सी हवा, खेलप्रेमियों का जमघट और दूधिया रौशनी से नहाता सेवा का आहर...
कुछ ऐसा नजारा सोमवार की देर संध्या नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दिखा।

जहां 26/11 मुंबई अटैक में शहीद हुए देश के वीर सपूतों की याद में त्रिमूर्ति क्लब सेवा द्वारा आयोजित इस मैच का उद्घाटन करने रिटायर्ड आर्मी नवीन सिंह, सीआरपीएफ के जवान विनोद रावत, कृष्णा कुमार एवं अजित पाण्डेय पहुँचे। आर्मी से देश को योगदान देने वाले उक्त तीनों ने अतिथि के तौर पर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन की शुरूआत 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर की गई।

दूधिया रौशनी में खेले गये इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मुकाबले में यूथ क्लब सेवा बनाम माँ काली क्लब के बीच खेला गया जिसमें यूथ क्लब विजयी हुए। 

वहीं इस रोमांचक मैच का फाइनल मुकाबला  बजरंग दल नगदेवा मलयपुर बनाम रेलवे स्टेशन गिद्धौर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नगदेवा टीम के खिलाड़ी समीर को मैन आॅफ द सिरिज घोषित किया गया।


टूर्नामेंट में संतोष कुमार एवं मनोहर कुमार अंपायर की भूमिका में नजर आए। जबकि राहुल सिंह, व्यास यादव, एवं  उत्तम ने संयुक्त रूप से उद्घोषक की भूमिका अदा की।
मात्र 6  ऑवर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गिद्धौर रेलवे स्टेशन की टीम बैटींग करते हुए आॅल आउट होकर मात्र 17 रन बना पाई जिसके जबाव में बजरंग दल नगदेवा की टीम ने आसानी से उस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी जीत दर्ज कर ली।

मौके पर मौजूद सेवा पंचायत के जाने माने समाजसेवी रामचन्द्र पासवान ने विजेता और उपविजेता टीम को शिल्ड देकर सम्मानित किया।

सैंकडों खेलप्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में स्थानीय पंकज यादव, मुकेश, विकास, कुन्दन, मुन्ना, शुभम्, दिवाकर, उत्तम सहित त्रिमूर्ति क्लब सेवा के सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ