Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : छठ घाटों का निरीक्षण कर बीडीओ ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

चकाई (सुधीर कुमार) : बीडीओ सुनील कुमार चांद एवं चकाई थाना के अवर निरीक्षक संजीत कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और पूजा समिति के सदस्यों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने चकाई बाजार के नावा आहार घाट, चहबच्चा घाट, पूर्णिया पोखर घाट, रामचन्द्रडीह महथा तालाब घाट, नगडी घाट, उधो आहार, कानुनगो तालाब सहित एक दर्जन घाटों का निरीक्षण किया और स्थानीय पूजा समिति एवं ग्रामीणों से पूजा आयोजन के संबंध में जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ ने नावाआहार घाट पर होने वाले पूजा एवं पांच दिवसीय गोशाला मेला के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए समिति सदस्यों को बताया कि संबंधित पंचायत के मुखिया को पंचायत मद से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि घाट समतलीकरण, बैरिकेडिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। जहां पंडाल का निर्माण होता है वहां अग्नि से बचाव का भी इंतजाम करें। बीडीओ ने समिति सदस्यों से भी साफ-सफाई करने की अपील की। मौके पर सहायक अवर निरीक्षक नुनुवा टुडडु, पूजा समिति के पप्पु गुप्ता, राकेश सिन्हा, श्रवण लहेरी,पिंटू सिन्हा, अजय राय, प्रमोद साह, काला बोस आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ