Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : BSDC में समारोह आयोजित कर लर्नर्स को दी गई विदाई


{ चकाई | श्याम सिंह तोमर }:-

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम कार्यालय चकाई में सेमेस्टर कम्प्लीट छात्र छात्राओं को विदाई हेतु समारोह का आयोजन किया गया. वहीं  समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्र संचालक एमडी सुनील कुमार द्वारा  केक काटकर किया गया। जुलाई से अक्टूबर बैच में 20 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। तन्नू कुमारी, प्रिया कुमारी एवं शालिनी कुमारी क्रमशः  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की. छात्र छात्राओं को लर्नर फेसिलिटर पिंकू कुमार, पंकज यादव, बादल कुमारी एवं मुंशी दास द्वारा आईटी, सीएसएस और सीएलएस की प्रशिक्षण जुलाई से अक्टूबर 2018 तक दिया गया।


वहीं सभी अव्वल छात्र छात्राओं को केंद्र संचालक सह साई शिव कंस्ट्रक्शन के जॉइंट एमडी सुनील कुमार द्वारा सर्टिफिकेट एवं परुस्कार का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमडी श्री कुमार ने सभी अव्वल छात्र छात्राओं को बधाई को देते हुए कहा कि सभी लोग इस सर्टिफिकेट एवं प्रशिक्षण उपयोग करें ताकि आत्म निर्भर बन सकें। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि दुसरों को भी इस प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित करें ताकि आपकी तरह ही सभी कुशल युवा बन सकें । 
 मौके पर रबिन्द्र कुमार शर्मा, कुसुम हांसदा, उजाला कुमारी, चंदन कुमार दास, दीपक कुमार दास, लालू कुमार वर्मा, रोनल सोरेन, संतोष सोरेन, सुरेश सोरेन, नरेश मरांडी, दिनेश कुमार पासवान, मिठू मरांडी, विक्रम कुमार यादव, कैलाश तूरी, अगस्तीन मुर्मू, बिरेन्द्र तूरी, सुजीत सोरेन एवं अन्य छात्र छात्राओं की विदाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ