Breaking News

6/recent/ticker-posts

रांची : लालू की हालत गंभीर, बिमारियों के साथ डिप्रेशन ने घेरा



रांची/पटना (अनूप नारायण) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स में काफी समय से भर्ती हैं। जहां अब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। लालू के दाहिने पैर के घुटने में हुए घाव के चलते काफी सूजन भी है। जिस कारण लालू को चलने में भी नहीं बन रहा है। उनका इलाज करने वाले डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू पहले से ही कई बीमारियों से घिरे हैं। जिसके साथ वह मानसिक दबाव नहीं झेल पा रहे हैं। उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है। अगर उनकी स्थिति नहीं सुधरती तो अन्य विकल्प अपनाए जाएंगे।

हृदय रोग के साथ करीब 15 बीमारियों से लालू यादव जूझ रहे हैं। डॉक्टर के अनुसार गुरुवार की रात उनका शुगर लेवल 190 पहुंच गया, जबकि टोटल काउंट 12100 हो गया है। लालू का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रसाद के अनुसार, टोटल काउंट का इतना ज्यादा बढ़ना साफ संकेत है कि उनके शरीर में इन्फेक्शन का लेवल काफी बढ़ा हुआ है। लालू यादव पहले से ही क्रोनिक किडनी डिजीज के तीसरे चरण के मरीज हैं। अगर उनकी तबीयत ऐसी ही बनी रही तो वह स्टेज फोर उनकी बॉडी को घेर लेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ