Breaking News

6/recent/ticker-posts

आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला एवं पटना जिला कार्यकारिणी घोषित

  पटना (अनूप नारायण) : आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्षा उमा दफ्तुआर ने शुक्रवार को प्रदेश महिला कार्यकारिणी की घोषणा की. आयेशा हुसैन को वरीय उपाध्यक्ष एवं रूपम झा, मुमताज़ ख़ातून, आराधना चौधरी, नसीमा ख़ातून, उर्मिला देवी, आसमाँ ख़ान और शबाना ख़ान को उपाध्यक्ष, डेज़ी कुमारी को कोषाध्यक्ष, रेणु पूर्वे को संगठन सचिव, ऋषिता तिवारी एवं रश्मि कुमारी को सचिव, डॉ प्रिया सिंह को मीडिया प्रभारी एवं शिवानी झा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया.

प्रदेश महिला कार्यकारिणी में रागिनीलता सिंह, रीना श्रीवास्तव, सलोनी देवी, सावित्री देवी, सालेहा ख़ातून एवं रेखा देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा गया है.

पार्टी के पटना जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रह्मप्रकाश ने भी पटना जिला कमिटी का पुनर्गठन कर नये जिला कार्यकारिणी की घोषणा की. विद्याभूषण शर्मा, रंजीत कृष्ण, देव कुमार देव, अंजुम बारी, संतोष कुमार एवं प्रदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष बनाये गये हैं.  रविभूषण सिंह को जिला महासचिव एवं विकास आनन्द को संगठन सचिव बनाया गया है. जिला सचिव के रूप में प्रेम रंजन यादव, अशोक यादव, विश्वास कुमार, संजीव कुमार एवं परमा सिंह को जगह दी गई है. अरविन्द कुमार को कोषाध्यक्ष एवं गौतम कुमार को युवा जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है. मृणाल कुमार राज को जिला मीडिया प्रभारी, विनय कुमार यादव, अभिषेक दांगी एवं राकेश कुमार को जिला प्रवक्ता बनाया गया है. आशुतोष ग़राई को जिला श्रमिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, मयंक नंदन को जिला दलित प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं धर्म पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया है. नवनीत झा को शिक्षा प्रकोष्ठ, राजेश कुमार को न्यायिक प्रकोष्ठ, सुनील अग्रवाल को व्यावसायिक प्रकोष्ठ, मुश्ताक राहत को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है.

सौरव शर्मा एवं जितेन्द्र कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है. दीपक कुमार को ऑटो यूनियन अध्यक्ष एवं मीना कुमारी को ऑटो यूनियन उपाध्यक्ष बनाया गया है. मनीष कुमार को छात्र युवा संघर्ष समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. अजय ठाकुर एवं रणधीर नारायण सिंह को जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगह दी गई है. महफूज आलम, शशि कुमार वर्मा एवं साधु शरण चौधरी को मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ