Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : नहाय खाय संपन्न, खूब बिका कद्दू

{गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा} :-

रविवार को नहाय खाय के साथ ही स्था का महापर्व प्रारंभ हो गया।  गिद्धौर में छठ के  पहले दिन व्रत करने वाले पुरुषों और महिलाओं ने अंत:करण की शुद्घि के लिए गिद्धौर के रूखी सूखी नदी में स्नान कर और अरवा चावल, चने की दाल और कद्द की सब्जी का भोग लगाकर इसे महाप्रसाद के रूप में ग्रहण किया। वहीं सोमवार को खरना है, जबकि मंगलवार को संध्या अ‌र्घ्य एवं बुधवार को सुबह का अ‌र्घ्य देने के बाद पारन होगा।


इधर बाजार में छठ महापर्व को लेकर गिद्धौर बाजार में खरीदारी परवान पर चढ़ी हुई है। खास कर लाॅर्ड मिन्टो टावर चौक के इर्द-गिर्द  कद्दू का बाजार ज्यादा ही गरम रहा। हिंदू धर्म में कार्तिक माह में मनाये जाने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ का  एक विशेष और अलग स्थान है। शुद्धता व पवित्रता इस पर्व का मुख्य अंग है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ