Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : वजीर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का परीक्षाफल जारी, सफल छात्रों को मिला नगद ईनाम

जमुई [इनपुट सहयोगी] : वजीर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2018 का आयोजन बीते दिन 28 अक्टूबर को जिले के जाने-माने सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के परिसर में किया गया था। शुक्रवार 02 नवम्बर को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जोगा झिंगोई में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का काॅपी मूल्यांकन किया गया और परीक्षाफल प्रकाशन किया गया। तीनों वर्ग का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी का  नाम चयन किया गया। जिसमे खैरा प्रखण्ड अंर्तगत सारेवाद ग्राम स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र अमन कुमार (पिता- अजय कुमार चन्द्रवंशी, माता- गीता देवी) ने जूनियर ग्रुप वर्ग में 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया। जिसके लिए पूरा गांव हर्षोल्लाहित है। अन्य बच्चों का चयन इस प्रकार है। सब जूनियर ग्रूप प्रथम स्थान  गौरव कुमार 36 अंक जे वी एम पब्लिक स्कूल सगदाहा, द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी 35 अंक ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जोगा झिंगोई, तृतीय स्थान  वैष्णवी सिंह 34 अंक जे वी एम पब्लिक स्कूल सगदाहा। जूनियर ग्रूप वर्ग प्रथम स्थान अमन कुमार 45 अंक गुरूकुल पब्लिक स्कूल सारेबाद, द्वितीय स्थान आदित्य कुमार 42 अंक एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी सत्यम कुमार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जोगा झिंगोई । सीनियर ग्रूप  प्रथम स्थान आनन्द कुमार, निभा भारती, अरूण कुमार, अफज़ल अंसारी 50 अंक मारानाथ मिशन स्कूल खैरा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नितिश कुमार, अर्पणा राज, अमन कुमार 49 अंक प्राप्त किया मारानाथ मिशन स्कूल खैरा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी प्रिंस कुमार 48 अंक ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जोगा झिंगोई एवं नीरज कुमार, आयुष कुमार, आयुष कुमार झा, सागर कुमार 48 अंक मारानाथा मिशन स्कूल खैरा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले छात्रों को 10000 रूपये, द्वितीय को 7000 रूपये तथा  तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र को 5000 रूपये पुरस्कार के रूप में बतौर नगद राशि दी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ