Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : छठ व्रतियों के लिए सज धजकर तैयार है मानपुर कैलाश धाम


{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह} Edited By-Abhishek Kumar Jha.:-

प्रखंड के एक मात्र जगह जहां सुर्यनारायण मंदिर अवस्थित है, जहाँ लगभग बीस वर्षों से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा कमिटी द्वारा भवय तरीकों से छठ घाट को सजाया जाता है।

इस वर्ष छठ घाट पर गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा भजन, किर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। पूजा समिति अध्यक्ष योगेन्द्र सुमन ने बताया कि इस बार प्रखंड में पानी की काफी दिक्कत है। आहर,पोखर ,कुंआ आदि सुखे पड़े हैं। लोगों के बीच पेयजल एक गंभीर समस्या बन रही है। उन्होंने बताया कि पूजा समिति द्वारा पांच बोरिंग व समरसेबुल से छठ घाट में पानी भरने का काम किया जा रहा है। सरकारी स्तर पर कोई सहयोग नही मिल पा रहा है। पुजा समिति द्वारा इस बार भव्य तरीके से छठ घाट को डेकोरेशन व पंडाल से सजाया गया है।


मौके पर सभी पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा छठ व्रतियो को आने जाने पर विशेष ध्यान रखा जाता है, ताकि उन्हें कोई परेशानियों का सामना नही करना पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ