Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : आंगनबाडी केन्द्र पर पोशाक राशि वितरित, 40 लाभुकों को मिला नगद राशि


{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}:-

समाज कल्याण विभाग के द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चों को एकरूपता लाने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा  प्रखंड के आंगनबाडी केन्द्र पर पोशाक राशि का नगद वितरण किया गया। जिसमें प्रखंड के दरखा पंचायत के बालडा गांव में आगंनबाडी केन्द्र संख्या 107 में सेविका सोनी कुमारी के द्वारा वार्ड सदस्य रामा देवी व केन्द्र अध्यक्ष उषा देवी की मौजूदगी में पोषक क्षेत्र के 40 लाभुको के बीच प्रति लाभुक चार सौ रूपये की दर से  नगद राशि दी गई।


सेविका ने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह कर बच्चों को इस राशि पोषाक बनाने की अपील कर नियमित सेंटर पर भेजने का अपील किया। वार्ड सदस्य रामा देवी ने वितरण सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा यह काफी सराहनीय कदम है। इससे बच्चे एक पोषाक में केन्द्र पर दिख सकेंगे,एवं अपने आप में समानता महसूस करेगे। मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ