Breaking News

6/recent/ticker-posts

34वाँ जूनियर नेशनल गेम्स रांची में, 37 सदस्यीय बिहार की टीम में 6 जमुई से


जमुई (सुशान्त सिन्हा) : झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में 34वाँ जूनियर नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ आगामी 2 नवंबर को होगा जबकि समापन 5 नवंबर को किया जायेगा।

ईस्ट ज़ोन में मेडल देने के बाद बिहार की 37 सदस्यीय टीम में जमुई के 6 खिलाड़ियों को बिहार एथेलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा चयनित किया गया है। ये खिलाड़ी 34वें जूनियर नेशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगें।

बिहार की 37 सदस्यीय टीम में जमुई के अंडर-18 जेवलिन थ्रो एथलिट सुदामा कुमार, अंडर-20 जेवेलिन थ्रो एथलिट अंजनी कुमारी, अंडर-16 जेवलिन थ्रो एथलिट राजकुमार गुप्ता अंडर-14 शॉट पुट एथलिट विशाल कुमार राम, अंडर-14 शॉट पुट एथलिट अमर कुमार मिश्रा, अंडर-16 पेंथलोन एथलिट पुरषोत्तम जीत शामिल हैं।


बिहार की टीम में जमुई के 6 खिलाड़ियों के चयनित होने से जमुई के सभी खिलाड़ी एवं खेल को बढ़ावा देने में लगे बुद्धिजीवी बेहद प्रसन्न हैं।

जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव हरेराम कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष आर्या सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस. एन. झा, डिम्पी जी, राहुल भवेश, कोच सुमित कुमार, बागेशरी सिंह, अनुराग कुमार, अमित कुमार शर्मा, प्रभाकर कुमार, मन्नू जी के अलावा माँ शीतला खेल प्रोत्साहन संघ के सभी सदस्यों ने अपनी ख़ुशी प्रकट करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनका हौसला अफजाई कर मनोबल बढ़ा कर रवाना किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ