Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गैरमजरूआ जमीन पर कुमरडीह के दबंगों का कब्जा, निजात की मांग

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा ]

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत आने वाले कुमरडीह गांव में कुछ दबंगों द्वारा सरकारी समुदायिक भवन,सरकारी रोड और सरकारी जमीन पर कुन्डली मार कब्जा जमाने का मामला प्रकाश में आया है।
उक्त स्थानों पर कब्जा किये जाने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, जमीन खाता सं.- 70 खसरा - 404 जिसमें 2 एकड़ 3 डिसमिल है,खाता-70, खसरा- 403 में 91 डिसमिल जमीन है और खाता-70 खसरा - 401 में 15 डिसमिल जमीन जो कि पुखराज स्थान के नाम से है।


अनाधिकारिक तौर पर किये हुए कब्जे की जानकारी स्थानीय निवासी व समाजसेवी विमल कुमार मिश्रा ने अनुo लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जमुई के पास लिखित रूप में दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके पूर्वज ख़लिहान रखते थे और एक ने पूर्वज के खाता - 70, खसरा - 403 में 19 डिसमिल बंदोबस किया गया। जिसका जमाबंदी नo - 51 है, जो की आम गरमजरूआ जमीन है ।



उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से इस मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाई की मांग करते हुए उक्त स्थान को खाली कर उसमें आंगनबाडी संचालित करने का प्रस्ताव रखा है, ताकि गैरमजरूआ जमीन समाज उत्थान के काम आ सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ