Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : मार्शल आर्ट्स से सशक्त बन रही बेटियाँ, ABVP द्वारा दी जा रही है ट्रेनिंग

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से  मिशन साहसी के तहत जमुई के आवासीय रामकृष्ण स्कूल, सैनिक पब्लिक स्कूल, मणि द्वीप अकेडमी स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, और टी आर नारायण स्कूल में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सात दिनों से ट्रेनिंग दी जा रही है।


मिशन साहसी कार्यक्रम की जिला प्रमुख सिमरन कुमारी ने कहा कि छात्राएँ बढ़-चढ़कर मिशन साहसी कार्यक्रम में भाग ले रही है । उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्राओं को आत्मरक्षा की सीख की सख्त आवश्यकता है। वहीं उपस्थित बुद्धा मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर मुकेष कुमार ने कहा कि अभाविप के अभियान में जुड़कर छात्राओं को अलग अलग दिन मार्शल आर्ट की अलग अलग विद्या बताई जाएगी।

वहीं उपस्थित SFD प्रमुख कुंदन यादव ने कहा कि  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित आत्मरक्षा की इस ट्रेनिंग केम्प में 500 से ज्यादा छात्राएं प्रशिक्षण लेगी और सभी को 30 तारीख को एक जगह लाकर के सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा। 

यह कार्यक्रम जमुई के लिए एक मिसाल होगा. 
कार्यक्रम में उपस्थित जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज , करण साव , नवीन यादव, सत्यम कुमार, आयुष सिंह , आदि अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ