Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बैठक में सात निश्चय योजना के कार्यों की हुई समीक्षा, बीडीओ ने रखी अपनी बात

[गिद्धौर | इनपुट सहयोगी ]

शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पाण्डेय की अध्यक्षता में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सचिव एवं  कनीय अभियंता की एक प्रखण्ड स्तरीय बैठक हुई।

उक्त बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली नाली घर घर नल के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री चिरंजीवी पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की जिन वार्ड का अभिलेख संधारण हो गया वो अविलंब उसकी मूल प्रति पंचायत कार्यालय में जमा कर दें, और उसकी एक छाया प्रति प्रखण्ड कार्यालय में जमा कर दें और जिन वार्ड का पुरा नहीं हुआ वो अतिशीघ्र आलेख संधारित कर लें। उन्होंने बताया कि पंचायत विकास योजना का ग्राम सभा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्रखण्ड के सभी पंचायतों में तीन चरणों में होना है। जिसका पहला चरण प्रत्येक पंचायतों में 2 अक्टूबर को सम्पन्न हो गया। दूसरा चरण ग्राम सभा आगामी 8 अक्टूबर को रतनपुर, 9 अक्टूबर को कुन्धुर, 10 अक्टूबर को कोल्हूआ, 11 अक्टूबर को मौरा, 12 अक्टूबर को पतसंडा, 13 अक्टूबर को सेवा, 22 अक्टूबर को पूर्वी गुगुलडीह और 13 नवम्बर को गंगरा पंचायत में होगा।
 वहीं तीसरा चरण 16 नवम्बर को रतनपुर, 17 नवम्बर कुन्धुर, 19 नवम्बर कोल्हुआ, 20 नवम्बर मौरा, 22 नवम्बर पतसंडा, 23 नवम्बर सेवा, 24 नवम्बर पूर्वी गुगुलडीह और 26 नवम्बर को गंगरा पंचायत में ग्राम सभा होनी हैं। इस सभा में ग्रामीणों के साथ साथ कई पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का खूब प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ लें सकें ।
 इस अवसर पर मौरा मुखिया कांता प्रसाद सिंह , सेवा मुखिया परमेश्वर पंडित, वार्ड संघ सचिव डब्लू पंडित, वार्ड सचिव रवींद्र यादव, पंचायत सचिव मनोज सिंह, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय कनीय अभियंता मो. सफर रहमाणी के अलावे दर्जनों प्रतिनिधियों की उपस्थिति देखी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ