Breaking News

6/recent/ticker-posts

कोल्हुआ : वर्ग आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ

[कोल्हुआ | दयानन्द साव]
गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ गाँव में  पंचायत राज कार्यालय से सटे सामुदायिक भवन में वर्ग आठ से लेकर बारहवीं तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी तथा विज्ञान विषय के लिये साप्ताहिक कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया गया जो पूर्णतः नि:शुल्क होगा। 
कोचिंग के बारे में जानकारी देते हुए संचालक महुली निवासी नुनदेव ताँती ने कहा कि यह क्लास सप्ताह के प्रत्येक रविवार को सुबह 8 बजे से 12 संचालित किया जायेगा जिसमें कोल्हुआ पंचायत वर्ग 8 से 12वीं तक के इच्छुक छात्र-छात्राएं भाग लेकर अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय में दक्षता प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि कोचिंग की शुरुआत करने के पीछे इनकी सोंच यह है कि पंचायत के अधिकतर छात्र-छात्राएं पैसे के अभाव में कोचिंग में एडमिशन नहीं ले पाते हैं जिससे वो रिजल्ट में पिछड़ जाते हैं। कोचिंग के सिर्फ रविवार को संचालन के सम्बंध में पूछे जाने पर श्री ताँती ने बताया कि उनका चयन हाल ही में जवाहर उच्च विद्यालय, जमुई बाजार में अतिथि शिक्षक के रूप में हुआ है इसलिए सिर्फ़ रविवार को ही छुट्टी मिलती है। इनके इस कदम के लिये ग्रामीण प्रवेश कुमार, श्रीधर यादव, धीरज कुमार ने इन्हें साधुवाद किया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केशरी, ब्रह्मदेव
साव, नरेश साव, कुणाल सिंह, जगदेव मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।