Breaking News

6/recent/ticker-posts

"बनो उद्यमी अभियान" के तहत जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक


जमुई [इनपुट सहयोगी]
: शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र जमुई के प्रांगण में "बनो उद्यमी अभियान कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। जहाँ बिहार सरकार द्वारा उद्योग विभाग की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम  के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19  के आवेदकों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त  की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमिटी की बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम की गरिमा को प्रदान करते हुए जिला उद्योग केन्द्र, जमुई के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में एक सफल उद्यमी बन कर ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ आप लाभार्थी आसानी से उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में लघु उद्योग, कुटीर उद्योग इत्यादि लगा कर ना सिर्फ अपने आप को उचाईयों तक ले जा सकते हैं बल्कि उन जरूरतमंदों को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं जिन्हें इसकी जरूरत है। कमिटी के संयोजक सह जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा , एलडीएम मिथलेश कुमार , जिला पार्षद जमुई मुरारी राम , नगर पार्षद फिरोज आलम सहित कई सम्बंधित सदस्य बैठक में उपस्थित होकर सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप 163 आवेदन पत्रों पर विचार किया और उनसे सम्बंधित अभ्यर्थियों का उक्त कार्यक्रम के लिए चयन कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुशंसित किया। श्री वर्मा ने बताया कि 163 आवेदन में से जिला उद्योग केंद्र के लिए 125 , खादी ग्रामोद्योग आयोग के लिए 35 तथा तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के लिए 03 आवेदन का चयन किया गया।
      कार्यक्रम में मौजूद रहे अग्रणी जिला प्रबंधक, जमुई के मिथलेश कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विभिन्न बैंक भी आपके द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक भूमिका निभा रही है। इस कारण आपके समक्ष बैंकों के सकारात्मक रवैये से आवश्यक पूंजी की भी कमी नहीं पड़ेगी। मौके पर उन्होंने बैंकिंग सहायता से जुड़ने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पार्षद, जमुई के मुरारी राम ने लोगों को मौके पर कहा कि समाज के पिछड़े एवं गरीब तबके के लोगों को ऐसे मुख्यधारा से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ आप आसानी से ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा द्वारा इस दिशा में कारगर कार्य किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री नरेश दास, दीपा ज्योति एवं कनीय सांख्यिकी सहायक श्री राजकुमार रजक एवं कार्यक्रम में उपस्थित संतोष राम कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा लोगों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रोजेक्टर द्वारा पावर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर किया। मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे।