Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : लीजिए फिर से झेलिए एक और महंगाई, आज से रसोई गैस हुई महंगी


[पटना | शुभम् कुमार] :
आए दिनों महंगाई सुरसा कि तरह मुँह फैलाए आगे बढ़ रही है, महंगाई की मार ने आम लोगों कि जेब खाली कर रखी है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की कीमतें आज से फिर बढ़ गई है।

तेल एवं गैस कंपनियों ने गैर रियायती रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में तगड़ी वृद्धि की है, इसके लिए अब 60 रुपये प्रति सिलिंडर अधिक भुगतान करना होगा। साथ ही कॉमर्शियल सिलिंडर भी 90 रुपये महंगा हो गया है। ये नई दरें एक अक्टूबर से प्रभावी होंगी।

14.2 किलो वाला गैर रियायती रसोई गैस सिलिंडर अब तक 916.50 रुपये में उपलब्ध था, अब इसके लिए 976.50 रुपये भुगतान करना होगा। इसकी कीमत 60 रुपये बढ़ाई गई है।

इसी तरह से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर 1,590.00 रुपये में मिलता था, अब इसके लिए 1,681.00 रुपये चुकाना होगा। इसकी कीमत में 91 रुपये की वृद्धि की गई है। अक्टूबर में प्रति सिलिंडर रसोई गैस सब्सिडी अब 465.17 रुपये मिलेगी, अब तक यह राशि 408.11 रुपये मिल रही थी।