Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिग्नल नहीं हुआ लाल, लखीसराय में बिना रुके चली गई बाघ एक्सप्रेस

न्यूज़ डेस्क (गुड्डू कुमार) : हावड़ा से काठगोदाम जानेवाली बाघ एक्सप्रेस (13019) लखीसराय स्टेशन पर ठहराव होने के बावजूद भी बुधवार को प्लेटफार्म पर नहीं रुकी और आगे निकल गई। यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति देख ट्रेन के गार्ड ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोका, तब जाकर दौड़ते-भागते यात्री ट्रेन पर चढ़ पाए। ट्रेन रुकते-रुकते प्लेटफार्म को पार कर केबिन तक पहुंच गई। इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही। दरअसल, लखीसराय स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो सिग्नल पर लाल बत्ती की जगह पीली बत्ती जल रही थी। इसी लापरवाही के कारण ट्रेन के चालक कंफ्यूज हो गए और ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। ट्रेन न रुका देख यात्रियों को अनहोनी की आशंका होने लगी। लोग एक दूसरे से पूछते नजर आ रहे थे, आखिर किस वजह ट्रेन न रुकी?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ