Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण

[जमुई। इनपुट सहयोगी] Edited by- Abhishek Kumar Jha
गुरुवार को जमुई प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 2 उझंडी के रूबी जैविक खाद उत्पादन के प्रांगण में परंपरागत रूप से कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण शील बायोटेक लिमिटेड के परियोजना अधिकारी सर्वेश दुबे द्वारा दिया गया। यह कार्यक्रम शील बायोटेक लिमिटेड के निदेशक डॉक्टर एन आर बटेश्वर एवं सहायक निदेशक उद्यान श्री वेद प्रकाश के दिशा निर्देशन में चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण में शील बायोटेक के गंगाधर यादव, क्षेत्रपाल परि.अधि. अमित कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार एवं प्रखंड से कृषि सलाहकार श्री केशव कुमार सिन्हा, श्री विक्रम कुमार एवं प्रगतिशील कृषक राजेश मणि, त्रिपुरारी मंडल, अनिल मंडल, अवधेश महतो, जय प्रकाश शाह,  विनय कुमार कुशवाहा सहित उझंडी, तिलकपुर, नीम नवादा, तथा भाटचक गाँव के दर्जनों कृषक मौजूद थे। प्रखंड के कृषि सलाहकार श्री केशव कुमार सिन्हा ने सरकार के अनेकों योजनाओं तथा जैविक खेती के अनेकों लाभ से कृषकों को अवगत कराया। इस दौरान सभी कृषकों ने जैविक खेती के तकनीक को काफी सराहा तथा जैविक खेती करने की इच्छा जताई।