Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : नवरात्र के पहले दिन माँ के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


गिद्धौर (सुशान्त सिन्हा) : शारदीय नवरात्र के आरम्भ होते ही गिद्धौर की आबोहवा में भक्ति की मिठास घुल गई। उलाई नदी के तट पर अवस्थित माँ दुर्गा मंदिर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कलश स्थापित कर माँ भगवती की पूजा आरम्भ की।


मंदिर के इर्द-गिर्द शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यकारिणी के सदस्य मुस्तैदी से कार्यभार सँभालते दिखे। लोगों ने विधि-विधान पूर्वक मंदिर में पूजा-आराधना की एवं माँ दुर्गा को फल,फूल, भोग, मेवे आदि अर्पण किये।


इलाके के सैंकड़ों लोगों ने दंडवत भी दिया। दंडवत की यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है। लोग नदी में स्नान कर दंडवत देते हुए मंदिर तक आते हैं और परिक्रमा करते हैं।

इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु नियम-निष्ठापूर्वक दुर्गा मंदिर एवं मंदिर परिसर में स्थित माँ शीतला की पूजा करते नजर आये।


पतसंडा वाली माँ दुर्गा की महिमा चहुंओर विख्यात है इनकी आराधना-पूजा करने जमुई जिला के विभिन्न जगहों से लोग तो आते ही हैं बल्कि अन्य जिलों व पड़ोसी राज्य झारखंड के लोग भी आते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़ में प्रतिदिन इजाफ़ा होगा।

(सभी तस्वीरें : अक्षय कुमार सिंह)