Breaking News

6/recent/ticker-posts

शिक्षा ही बना सकता युवाओं को "सुपरस्टार" : अमित कश्यप



मंसुरचक/बेगुसराय      (अनूप नारायण)
: शिक्षा एकमात्र ऐसी चीज है जिसे प्राप्त कर आज के युवा देश के नायक और महानायक बन सकते हैं।ज्ञान का कोई विकल्प न है और न कभी होगा अतः युवा शिक्षा व ज्ञान प्राप्त करने की ओर उन्मुख हों।ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बेगूसराय के चर्चित बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप ने प्रखंड क्षेत्र के वीरगंज स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर के दूसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों व बच्चों के बीच कही।

कश्यप ने कहा कि अभिनय की शिक्षा प्राप्त कर ही मुझे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सौभाग्य मिला अतः आज युवा एकाग्र मन से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने में ईमानदारी से लग जाएं तो निश्चित रूप से वे सफल हो पायेंगें।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर एवम संचालन गोविन्दपुर-2 के मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना ने किया।कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अभिनेता अमिय कश्यप, चाँद मुसाफ़िर, मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधान विवेकानंद शर्मा, संदीप कुमार चौधरी,निदेशक सुमन कुमार ईश्वर आदि ने किया।उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अतिथियों ने प्रतिभाशाली बच्चों को कलम,कॉपी,डायरी आदि पुरस्कारों से पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता बनाये रखने की बात मंच से कही।मौके पर गनपतौल की मुखिया बबिता देवी, गोविन्दपुर-2 के सरपंच संदीप कुमार चौधरी, लोकगायक शिवेश मिश्रा,घनश्याम चौधरी,रौशन कुमार चौधरी,महेश साह आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।