Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : डायबिटीज अवेयरनेस कैंप में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच



पटना.      (अनूप नारायण)
: गुरुवार को यारपुर अम्बेदकर स्थान में लाएंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के बैनर तले दलित समुदाय की महीलाओ का फ्री डाईबिटीज, ब्लड प्रेशर ,दर्द ,गैस व अन्य बिमारियो का ईलाज चर्चित चिकित्सक लायन डा. राणा एस पी सिंह ,डा सुकृत प्रकाश ने डा अमुल्य सिंह के मार्गदर्शन मे किया l प्रसिद्ध समाजसेवी लायन रीता सिंह ने कहा की महिलाओं का स्वास्थ्य सुधारने के लिए उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार तो आवश्यक है ही,इसके साथ-साथ उनकी जीवन परिस्थितियों में भी परिवर्तन लाना जरुरी है ताकि उन्हें अपने स्वस्थ्य व जीवन पर अधिक नियंत्रण व शक्ति मिल सके।

 डा राणा ने कहा कि एक स्वास्थ्य व प्रसन्न महिला द्वारा अपने अन्दर निहित सामर्थ्य को सम्पूर्ण रूप से पूरा करने की अधिक सम्भावना होती है। इसके अतिरिक्त उसके बच्चे अधिक स्वास्थ्य होंगे, व अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकेगी और इस प्रकार अपने समाज के प्रति अधिक योगदान कर सकेगी | अत: किसी महिला के स्वास्थ्य की समस्या केवल उसकी समस्या नहीं होती है, महिलाओं का स्वास्थ्य एक सामाजिक व सामुदायिक मुद्दा है। इस कैंप को सफल बनाने में डा. पियुष,विकास जी ,अलोक जी ,केदार जी ,सतेन्द्र सेट्टी ,और अनुसूचित जन के लोग का सराहनीय योगदान रहा l