Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : राजद एवं कांग्रेस के नेताओं ने भारत बंद का किया समर्थन

[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार]

पैट्रोल डीजल दामो में लगातार हो रही वृद्धि, महंगाई, बेरोजगारी एवं रसोई गैस में भी आसमान छू जाने वाली  महंगाई को लेकर सरकार विरोधी भारत बंद के तहत सोमवार को सिमुलतला में राजद नेता श्रीकांत यादव एवं कोंग्रेस नेता बलदेव यादव के अगुआई में सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहनों एवं सभी सरकारी विद्यालयों को बंद करवा कर भारत बंद का समर्थन किया। सिमुलतला रेलवे स्टेशन स्थित टेम्पू स्टेंट से सुबह से ही कोई गाड़ी नही खुलने दिया। जिसके कारण ट्रेन से उतर कर अपने अपने गंतव्य तक जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हलाकि सिमुलतला क्षेत्र में संचालित सभी निजी विद्यालय एवं बैंक अन्य दिनों की भांति सुचारू रूप से संचालित हुआ। इस दौरान राजद नेता श्रीकांत ने कहा कि  बढ़ते महँगाई से आमजन परेशान हैं।पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छु रही है।दिन प्रतिदिन लगातार रसोई गैस से लेकर अन्य चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी होती जा रही है।तीन महीनों में अच्छे दिन लाने की वादा करने वाली केन्द्र की मोदी सरकार चार साल बीतने के बाद भी देश वासियो की हित नही कर पा रही है।किसान आत्म हत्या कर रहें है।आम लोग बढ़ते महँगाई से जुझ रहे हैं।वहीं कोंग्रेस नेता बालदेव यादव ने कहा कि  राफेल घोटाला व पेट्रोलियम पदार्थो में लगातार वृद्धि किये जाने से लोग परेशान हैं।
मौके पर नकुल यादव, मुरारी यादव, कामदेव यादव, गिरीश यादव,सहजाद अंसारी, राधे यादव, कारू यादव, जोधन यादव,  शम्भू यादव, श्यामसुंदर यादव अमीन, दिनेश रजक सहित दर्जनों राजद कोंग्रेस के समर्थक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ