Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : विधि-विधानपूर्वक की गई भगवान गणेश की पूजा व महा आरती

सिमुलतला (बिरेन्द्र कुमार) : गणेश चतुर्थी का पर्व सिमुलतला क्षेत्र में गुरुवार की सुबह से ही आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मंदिरो और पंडालो में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर महाआरती की गई।

टेलवा बाजार हॉल्ट के निकट स्थापित गणेश मंदिर में भजन कलाकारों द्वारा गणपति बप्पा मोरिया का गुणगान किया गया। भादो माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान शिव और पार्वती के पुत्र गणेश भगवान का जन्म हुआ था। इसे गणेश चतुर्थी भी कहते है।

भगवान गणेश बुद्धि एवं शुभ कार्यों के दाता है। उनके पूजन से ही सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होते है। सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा बाजार हॉल्ट के निकट स्थित गणेश मंदिर, टेलवा बाजार, सिमुलतला के पन्ना गांव में काली मंडप के निकट भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पन्ना गांव में ग्रामीण आशीष सिंह, अविनाश कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, सचिन कुमार, वरुण कुमार आदि ने मिलकर पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ