Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : दहेज़-बाल विवाह के खिलाफ शपथ के साथ लायंस क्लब ने लड़कियों को दिया हेल्थ टिप्स

 पटना (अनूप नारायण) : सोमवार को लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के बैनर तले प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ. राणा एस. पी. सिंह ने फ्री डाईबीटीज जांच शिविर का आयोजन किया. जिसमें लड़कियों को हेल्थ का टिप्स दिया गया. वहीँ मौजूद लायन रीता सिंह ने लड़कियों को देहज एक अभिशाप और बाल विवाह के खिलाफ हाथो मे तख्तियां दे शपथ दिलाई। डॉ. राणा एस. पी. सिंह ने कहा कि बाच्चियो को सबल और स्वस्थ समाज के लिए आत्म निर्भर होना होगा. इस मौके पर सरिता सहाय, शालनी, मुस्कान, खुशी ने अपने विचार रखे. इनके अलावा बड़ी संख्या मे बच्चियों ने भाग लिया. उनके हाथों में तख्तियों में स्लोगन ईस प्रकार थे - दहेज एक गुनाह है, हवालात में पनाह है;

सोना-चांदी ना कार चाहिए, पढ़ी-लिखी लड़की 18 पार चाहिए;
बेटी है वरदान, दहेज देकर मत करो अपमान;
बेटियों की तरक्की ने दी है सीख, दहेज लोभियों को ना दूंगी भीख.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ