Breaking News

6/recent/ticker-posts

सीतामढ़ी में सम्मानित हुए बेगूसराय के बॉलीवुड स्टार अमित कश्यप

 बेगूसराय (अनूप नारायण) : बेगूसराय के मंसुरचक से निकलकर मायानगरी मुम्बई में अपनी विशेष पहचान स्थापित करने वाले चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप के नाम एक और सम्मान जुड़ गया है।जनकनंदिनी माता सीता की भूमि ज़िला सीतामढ़ी में देश की चर्चित संस्था विश्व जागरण मंच ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के 111वें जन्मोत्सव पर सूबे बिहार के अपने अपने क्षेत्रों के चुनिंदा शख्सियतों को सम्मानित किया जिसमें बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री के विकास के लिए बेगूसराय के अभिनेता अमिय कश्यप को भी मंच से "कला रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया।सीतामढ़ी के नेहरू भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में संस्था की ओर से प्रखर समाजसेवी अमित चौधरी उर्फ माधव एवम झारखंड सरकार में पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने उन्हें सम्मानित किया।कश्यप ने कार्यक्रम के विशाल मंच से संबोधित करते हुए कहा बिहार से मुम्बई में सिनेमा में काम करने के लिए संघर्ष करने वाली प्रतिभाओं को जिस दिन बिहार में ही सिनेमा में काम मिलने लगेगा उस दिन हमारा संकल्प पूरा होगा।उन्होंने कहा कि बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री का विकास ही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है ताकि बिहारी प्रतिभा को मुम्बई में धक्के खाने की आवश्यकता नहीं होगी।उन्होंने कहा कि अभीतक बिना कोई सरकारी सहयोग के ही हम कलाकारों ने बिहार में एक दर्जन हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों का निर्माण किया जिसमें बिहार के सैकड़ों प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त हो चुका है और यह सिलसिला चलता रहेगा।अपनी आनेवाली फिल्में लव यू दुल्हिन (मैथिली),सईयां ई रिक्शावाला (भोजपुरी) और गुलमोहर (हिंदी) का प्रमोशन भी किया।मौके पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन निशांत,सरोज कुमार चौधरी,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,धीरज उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे।बताते चलें कि हिंदी,भोजपुरी व मैथिली के लगभग दर्ज़न भर फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अमिय कश्यप  बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री के विकास हेतु पिछले एक दशक से लगातार प्रयत्नशील हैं और उसी कड़ी में इन्होंने बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन एवम राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी की नींव भी बेगूसराय में डाली और लगातार सक्रिय हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ