Breaking News

6/recent/ticker-posts

जान लीजिये! अब नहीं चलेगी गरीब रथ, लालू ने चलवाया था

पटना (अनूप नारायण) : कम पैसे में भी AC ट्रेन में सफर करने का मजा अब खत्म होने वाला है. क्योंकि रेलवे ने थ्री-टियर से भी कम किराए में AC कोच में सफर कराने वाली ट्रेन गरीब रथ को बंद करने का फैसला किया है. रेलवे इसकी जगह नई प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रही है.

रेलवे का यह फैसला गरीब रथ से यात्रा करने वालों की जेब पर भारी पड़ने वाला है. सबसे पहले दिल्ली-चेन्नई रूट पर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को बंद किया जाएगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इसी महीने के आखिरी दिनों से यह फैसला लागू हो जाएगा. दिल्ली-चेन्नई के बाद अन्य रूटों पर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन भी बंद किया जाएगा.

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार दक्षिण भारत और नॉर्दर्न जोन कार्यालयों को कहा गया है कि वे आगामी 29 सितंबर से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग बंद कर दें. गरीब रथ को लालू यादव ने रेल मंत्री रहते चलाया था.