Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ कार्यकर्ता गिरफ्तार, छोड़े गए


पटना (अनूप नारायण) : एससी एसटी एक्ट के खिलाफ आज भारत बंद का आयोजन किया गया था इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के 38 जिले बंद के कारण प्रभावित थे और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त था अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पटना के वीरचंद पटेल मार्ग अवस्थित जदयू कार्यालय पहुंचे तथा वहां पर प्रदर्शन किया


इस अवसर पर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि यह एक्ट पूरी तरह से सामाजिक विभेद पैदा करने वाला है देश का संविधान सभी को बराबरी का हक देता है पर इस एक्ट में ऐसे प्रावधान है कि गलत मामले दर्ज होने के बाद भी निर्दोष व्यक्ति बच नहीं सकता। आज के विरोध प्रदर्शन में मोर्चा के अमित कुमार पुरुषोत्तम झा रोहित कुमार बाबा नल्ली पंकज कुमार सिंह विकास सुधीर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे जदयू कार्यालय के पास पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया तथा बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ