Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : एक दिवसीय किसान क्रेडिट कार्ड कैंप का आयोजन

[अलीगंज l चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड के किसान भवन में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम रतन सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय किसान क्रेडिट कार्ड कैंप का आयोजन किया गया, जबकि मंच संचालन किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने किया।

किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई सरकारी योजनाएँ चलाई जा रही है, डीजल अनुदान से लेकर आकस्मिक फसल बीमा सहित कृषि यंत्र एव उपकरण भी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। किसान श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए सदैव तत्पर है। वे किसानों को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड देकर ऋण उपलब्ध करा रही है, जिससे किसान लोन लेकर अच्छी खेती कर सकेंगे और उनकी आमदनी बढे़गी। उन्होंने कहा कि जब किसान खुशहाल रहेंगे तभी हमारा देश भी खुशहाल होगा।

कैंप में आये भारतीय स्टेट बैंक, अलीगंज के फिल्ड ऑफिसर विवेक कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं एवं अन्य लोन भी दिया जा रहा है।किसान बेहिचक बैंक से संपर्क कर जमीन का कागजात देकर  कृषि लोन प्राप्त कर सकते हैं।मौके पर किसान कैलाश यादव,प्रभुदयाल सिंह,मो नौशाद,लालजीत प्रसाद सहित ग्रामीण बैंक चंद्रदीप एवं अलीगंज के शाखा प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।