Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया तीज व्रत, रखा निर्जला उपवास


[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह] Edited by- Abhishek Kumar Jha.

हिन्दु धर्म को मानने वाली महिलाओं में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है। इस दिन गौरी शंकर की पूजा का विधान है। मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से सुहागिन महिलाओं के पति की उम्र लंबी होती है। जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार,उतर प्रदेश,राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है। कर्नाटक,तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को गौरी हबबा के नाम से जाना जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद यानी भादो माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है। तीज को लेकर अलीगंज बाजार में चहल पहल देखा गया। अलीगंज प्रखंड भर में  बुधवार को किए गये तीज व्रत के दौरान निर्जला व्रत रखे सुहागिन महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज में गहरी आस्था देखी गई।  वहीं व्रत के दौरान सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लंबी उम्र की कामना करते हुए तीज व्रत किया। बता दें महिलाएं तीज व्रत का समापन अगले दिन करेंगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ