Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीबाबा ग्रूप के को-फाउंडर जैक मा ने की रिटायरमेंट की घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय : चाइना की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के को-फाउंडर और चीफ जैक मा ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वह सोमवार को अपने जन्मदिन पर कंपनी को अलविदा कहकर शिक्षा आधारित मानव सेवा में जुट जाएंगे। वह सोमवार को 54 साल के हो जाएंगे।

1999 में अलीबाबा शुरू करने से पहले मा इंग्लिश टीचर थे और अभी अरबों डॉलर की कंपनी का संचालन कर रहे हैं। शुक्रवार को ट्रेडिंग बंद होने पर शेयरों की कीमत के आधार पर कंपनी की वैल्यू करीब 420.8 अरब डॉलर (करीब 30,284 अरब रुपये) आंकी गई।

मा ने न्यू यॉर्क टाइम्स से कहा कि उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को 'अंत नहीं, एक नए अध्याय की शुरुआत' बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे शिक्षा पसंद है। मैं अपना अधिक समय और पैसा इसी क्षेत्र में लगाऊंगा। जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

वह एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति थे और हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उन्हें पीछे छोड़ा है। फोर्ब्स के मुताबिक मा की कुल संपत्ति 36.6 बिलियन डॉलर (करीब 2,639 अरब रुपये) है।