Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : स्वच्छता को लेकर DM ने की बैठक, कहा हर घर में हो शौचालय

  [अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

प्रखंड  मुख्यालय में बुधवार को जमुई के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने स्वच्छता को लेकर वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमसीर मलिक ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हर घरों में शौचालय होना शान की बात है। अब शौचालय में शौच हर घर की इज्जत है। उन्होंने कहा कि पहले जागरूकता की कमी के कारण लोग खुले में शौच जाते थे। लेकिन इसके लिए सरकार ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर हर घर में शौचालय बनाने की ठान ली है। लोग अब शौचालय बनाने भी लगे है। उन्होंने  कहा कि दिसम्बर तक हम सभी मिलकर जिले को ओडीएफ करवाने का संकल्प लिया है। इस पुनीत कार्य में सभी लोग आगे बढ़कर सहयोग करें। लोगों को शौचालय बनवाने में सहयोग करें, ताकि सभी घरों में अपना शौचालय हो, तभी हमारे स्वचछ भारत का सपना साकार हो सकेगा।
बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा  ने कहा कि रोको टोको अभियान चलाया जाएगा,और लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। शौचालय निर्माण हेतु सरकार प्रति शौचालय 12000/- रूपया देकर सहयोग प्रदान कर रही है। इसका लाभ सभी लोग उठाये। जो प्रखंड सबसे पहले ओडीएफ करेगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा।

मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती, जिला काॅर्डीनेटर सुधीर कुमार,सीडीपीओ कुमारी बिंदु, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा, प्रखंड साधनसेवी सुधीर कुमार,मुखिया मो. ओवैदुला,मो. सालिक, देवनंदन यादव, दिलीप रावत, मनोज सिंह, किसान धर्मेन्द्र कुशवाहा, क्रांति देवी, थाना प्रभारी बब्लू कुमार पंडित के अलावे कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि,व जीविका दीदी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ