Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई DM ने अलीगंज वासियों से किया सीधा संवाद, कहा अब नहीं चलेगी बिचौलियागिरी

   [अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान मिशन की सफलता को लेकर उपस्थित लोगों से  जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार  ने सीधा संवाद करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी योजनाओं में बिचौलियागिरी व घुसखोरी नही चलेगी।इसके लिए आप लोग सीधा शिकायत हमसे करे।शिकायत सही होने पर वैसे कर्मी को बर्खास्त कर दिया जाएगा।लेकिन आप सच्ची शिकायत करें।वैसे में उन्होंने कहा कि हमारे सामने कोई लापरवाही नही चलेगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से शौचालय शत प्रतिशत बनाने में परेशानियों को लेकर सीधा संवाद किया जिसमें समाजसेवी किसान श्री  धर्मेन्द्र कुशवाहा ने शिकायत करते हुए  कहा कि हर गांव में शौचालय निर्माण होने के आवेदन फाॅर्म जमा करने व राशि भेजने के नाम पर प्रति शौचालय दो हजार रूपये की वसुली किया जा रहा है, जिससे लोगों को शौचालय बनाने में परेशानी हो रही है। डीएम ने शिकायत पर चर्चा करते हुए कहा कि कुछ शिकायत मिल रही हैं। इसके लिए हर सप्ताह के शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कर्मी के पास लाभुक सीधा शौचालय बनाने का फार्म पुरे कागजात व फोटो के साथ जमा करा सकते हैं उसके लिए बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एक काउंटर अलग से लगा दें ताकि लोगों को परेशानी न हो।उन्होंने  उपस्थित लोगों के पंडाल में घुम -घुमकर सीधा संवाद किया और ग्रामीणों के सवालों का जवाब के साथ उनके समस्याओं का निदान के तरीके भी बताए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ