Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : ग्रामीणों ने लिया संकल्प, पूल नहीं तो वोट नहीं

  [सोनो | पंकज बरनवाल]

जन संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत भवन में बैठक का आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर यादव ने किया।  मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी काफी संख्या में थी। सभी ग्रामीणों का एक ही नारा था- "नदी घाट में पूल नहीं, तो वोट नहीं" नैयाडीह पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य तेज नारायण यादव ने कार्यक्रम का संचालन बखूबी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी ग्रामीणों का एक गांव नहीं बल्कि दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने जन संघर्ष समिति के बैनर तले शपथ लिया कि जब तक केंद्र और बिहार सरकार के द्वारा बर्नर नदी घाट पर पुलिया का निर्माण आवंटन नहीं दिया जाएगा, तब तक हम सभी ग्रामीण लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतों का प्रयोग नहीं करेंगे।
इस मौके पर ग्रामीण विजय कुमार यादव, रामविलास यादव, दिलीप यादव, मुरारी यादव, विनोद रजक, राजकुमार यादव, हीरालाल यादव, नासिर उल अंसारी, के अलावे काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ