Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : कुशल युवा केंद्र में विदाई समारोह आयोजित, पुरस्कृत किये गए प्रशिक्षु


चकाई (सुधीर कुमार) : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत कौशल विकास योजना के तहत चकाई में संचालित हो रहे कुशल युवा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षित 37 छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर शनिवार को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागतगान गाकर एवं केक काटकर किया गया। ये सभी छात्र सीआईटी, सीएलएस, सीएसएस के गुर सीख चुके हैं।


इसी वर्ष 1 अप्रैल से 30 जून तक के बैच में सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिन्हें शनिवार को विदाई दी गई। इस अवसर पर साई शिव कंस्ट्रक्शन के निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि पहले सत्र की समाप्ति के बाद दूसरे सत्र की शुरुआत एक सितंबर से की जायेगी। उन्होंने ने सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया पुरुस्कार एवं उनके उज्ववल भविष्य की कामनाएं की।

मौके पर पिंकू कुमार, पंकज यादव, मुंशी कुमार दास, बादल कुमारी, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पल्लवी कुमारी, रोशनी कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ