Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : विद्युत मीटर व कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली, उपभोक्ता परेशान

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
विद्युत विभाग के द्वारा बीपीएल के तर्ज पर एपीएल परिवारों के सभी घरों में  विद्युत मीटर लगाने के साथ बिजली कनेक्शन भी मुफ्त में दिया जाना है। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगाये जा रहे विद्युत मीटर व कनेक्शन के नाम पर ₹300/- से ₹1000/-  तक की वसुली की जा रही है।

प्रखंड क्षेत्र के हिलसा, कोदवरिया, ईंटाबाध, रामसागर, परसामा, चंद्रदीप, आढा, अवगीला-चौरासा गांव के कपील प्रसाद, राजकुमार पासवान, बालक यादव, तेतरी देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने बताया कि मीटर लगाने नाम पर ₹300/- व कनेक्शन के नाम पर ₹1500/- तक का अवैध वसुली किया जा रहा है।

जबकि विद्युत विभाग के द्वारा मुफ्त में सभी घरों को बिजली कनेक्शन के साथ मीटर लगानी है। ग्रामीणों के जुबान पर अवैध राशि वसुली की चर्चा चहुंओर है।
अलीगंज प्रखंड के विद्युत कनीय अभियंता आभा कुमारी ने बताया कि विभाग के द्वारा सभी घरों में बिजली कनेक्शन के साथ मीटर भी मुफ्त में लगाना है। इसके लिए टेन्डर हुई है। पैसे लेने की शिकायत भी मिल रही है।  वरीय पदाधिकारी को सुचित कर दिया गया है।