Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 के सफल आयोजन हेतु DM ने की बैठक

        [जमुई | इनपुट सहयोगी]

जमुई के समाहरणालय के संवाद कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 के सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा की स्वंत्रता दिवस समारोह 2018 का मुख्य समारोह श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। जिसमें उन्होंने सुबह में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी के बाद समाहरणालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 9:00 बजे पूर्वाहन में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में झंडोतोलन होने की बात कही। श्री कुमार ने कहा कि इस मौके पर परेड के द्वारा सलामी दी जाएगी और स्वतंत्रता सेनानियों, जाने-माने शिक्षक, चिकित्सक, सरकारी कर्मी एवं अन्य गण्यमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने समाहरणालय पुलिस उपाधीक्षक, कार्यालय जिला परिषद, अंबेडकर मूर्ति स्थल, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस लाइन, स्वतंत्रता सेनानी भवन के अलावे महादलित टोला में तिरंगा फहराए जाने की जानकारी दी और साथ ही कहा कि अपराहन 2:00 बजे से श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा।
जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने 15 अगस्त की संध्या बेला में जमुई के अशोक नगर भवन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने की भी बात कही और साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के के अवसर पर संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपने की बात करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सतीश कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, अनुमंडलाधिकारी लखिन्द्र पासवान, डीआरडीए के निदेशक रामनिरंजन चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उमेश सिंह, डीएफओ प्रभाकर झा, वरीय उपसमाहर्ता संतोष कुमार, डीएसपी रामपुकार सिंह, डीटीओ रवि कुमार, प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, सिविल सर्जन डॉ0 श्याम मोहन दास, डॉ0 राकेश कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ0 मनोज कुमार सिन्हा, एकेडमी के निदेशक बीअभिषेक, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर मासूम रजा, प्रोफेसर रामजीवन साहू,  पत्रकार अशोक कुमार सिन्हा, राजीव रंजन उर्फ पिंटू जी समेत अन्य कई पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति बैठक में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ