Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : दुनिया के सबसे बड़े टॉक सम्मेलन TEDx का हुआ आयोजन


पटना (अनूप नारायण) : राजधानी पटना में दुनिया का सबसे बड़ा टॉक सम्मेलन TEDx का आयोजन रविवार को विद्यापति भवन में हुआ. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग हिस्सा बने. TEDx की शुरुआत TED कांफ्रेंस विडियो के साथ हुई. श्री राहुल सम्राट ने अपने वेलकम स्पीच के साथ मेहमानों का स्वागत किया, जिसमे उन्होंने TEDx की भी जानकारी दी.

TEDx टॉक का टॉपिक था फाइंडिंग आउट व्हाई? इसपर सभी स्पीकरों ने अपनी बात रखीं. शुरुआत बिहार के पूर्व डीआईजी श्री अभयानंद से हुई, उन्होंने टीचिंग एंड लर्निंग पर बात की. श्री मुकेश हिसारिया (समाज सेवक), ने मास मैरिज कम्युनल फेनोमेना क्यों है इस टॉपिक पर अपनी बात रखीं. श्रीमती ऋतू जैसवाल (मुखिया) इन्होने ग्रामीण भारत में अनियंत्रित बलात्कार छेड़छाड़ पे चर्चा की.


श्री पवन कुमार (कार्टूनिस्ट) ने बताया कि कार्टून के विकास में विचार निष्पादित करना क्यों महत्वपूर्ण है. श्री नरेन्द्र कुमार (मशहूर बिसनेस मैन) ने बताया कि भारत मोटर वाहन दुर्घटनाओं में सबसे ऊपर है और अलग-अलग सोच क्यों दुर्घटना की दर को कम करेगा.

श्री शशांक कुमार (अग्री इंटरप्रेन्योर) ने बताया कि किसानों के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करना क्यों अनिवार्य है. श्रीमती अंजलि सिंह (RJ रेडियो मिर्ची) ने बताया के लोग रेडियो स्रोत से क्यों जुड़ते हैं. TEDx टॉक का अंत श्री आलोक कुमार द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ हुआ. टॉक के अंत में सारे वौलेन्तिएर को सर्टिफिकेट भी दिया गया. दुनिया भर के 130 से अधिक देशों में TEDx वार्ता आयोजित हो चुका है. बिहार का यह पहला TEDx टॉक है.


इसका आयोजन आलोक कुमार, राहुल सम्राट, प्रख्यात कश्यप, ईशान पॉल, सोनू सौरव, ओसामा खुर्शीद, अजरा फातमा रिज़वी, अमृत राज, क्रितिका गुप्ता, प्रशांत राज, अवी वत्सल, अर्चना शर्मा, शास्वत कुमार किशन, सृष्टि कुमारी, राघवेद्र पांडेय द्वारा किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ