Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : युवा RJD के प्रखंड अध्यक्ष ने विपक्ष पर चलाया शब्दों के बाण

[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार] :-

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को झाझा युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव ने  सिमुलतला में कहा कि जमुई लोक सभा के क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ न करके बस फोटो खिंचवाने का काम किया है। झाझा रेलवे ऊपरी पुल को चौड़ी करने को दस बार फोटो खिंचवाया लेकिन पुल यथावत बनी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन्होंने बयान दिया है कि परिवारवाद से हटकर बात करें, जरा उन्होंने सोचा कि, एनडीए गठबंधन में सबसे बड़ा परिवारवाद रामविलास पासवान की है, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी क्या सोच रही है, जरा जनता को तो बतावें। पहले गठबंधन में परिवारवाद खत्म करें तब दूरी पार्टी के बारे में चर्चा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के शासन कार्यकाल में बेरोजगारी कायम है। इन्होंने प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी दिलाने का वादा किया था वो भी पूरा नहीं किया जा सका है।
अध्यक्ष श्री यादव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे भोले भाले किसानों के विश्वास के साथ भी छल किया गया है। नोटबन्दी के नाम पर भी बड़ा घोटाला किया है। पीएम मोदी ने रेलवे में भी  निजीकरण करके देश के युवाओं को ठगने का काम किया है। महंगाई चरमसीमा पर है, इसके शासन काल मे भ्रष्टाचार भी काफी बढ़ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ