Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : फर्जी डिग्री संलग्न कर PDS का लिया लाइसेंस, लोगों ने मंत्री से लगाई न्याय की गुहार

      [अलीगंज |  चन्द्रशेखर सिंह]

जिले भर के विभिन्न पंचायतों में हुई पीडीएस अनुज्ञप्ति वितरण में जिलाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी के कड़ी सख्ती के बाद भी मेधा सूची में फर्जी डिग्री की प्रमाण पत्र लगाकर पीडीएस लाइसेंस पा लिया। इसी को लेकर अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के सीएस सिंह, सुजीत सिंह, सरिता कुमारी ने लिखित आवेदन देकर खाद्य आपूर्ति मंत्री बिहार सरकार को आवेदन देकर चयनित अनुज्ञप्ति धारी को मैट्रीक,इंटर,बीए,कंप्यूटर की सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच कराने की गुहार लगाई है। आवेदक ने बताया कि बिना शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के ही पीडीएस की अनुज्ञप्ति दे दी गई है। जिले भर में पीडीएस लाइसेंस वितरण में यही स्थिति है। जबकि  शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के बाद ही लाइसेंस देने का प्रावधान है। लेकिन 3 जुलाई को काउंसिल कराई और चयनित मेधा सूची के अनुसार सभी आवेदक का मूल प्रमाण पत्र लिया गया और 5 जुलाई को पीडीएस अनुज्ञप्ति दे दी गई। अब आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि सभी चयनित पीडीएस अनुज्ञप्ति प्राप्त का शैक्षणिक प्रमाण पत्र दो दिन में ही जांच हो गई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ