Breaking News

6/recent/ticker-posts

जान लीजिये कैसे होता है बिहार राज्य फसल सहायता योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

गिद्धौर/विशेष (सुशान्त सिन्हा) : बिहार फसल सहायता योजना जारी होते ही लोग इसके बारे में संशय में हैं कि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? फसल बीमा सहायता योजना वास्तव में क्या है? फसल सहायता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

तो आपकी इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आज हम आपको इस आलेख के द्वारा पूरी जानकारी दे रहे हैं.

अगर आपको यह पसंद आये तो शेयर करना मत भूलिएगा.

योजना का नाम : बिहार राज्य फसल सहायता योजना
राज्य : बिहार
शुरू होने की तिथि : 20 जून 2018
आधिकारिक वेबसाइटhttp://cooperative.bih.nic.in/


बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लाभ क्या हैं?
बिहार राज्य मे इस योजना के पहले से ही फसल बीमा योजनाए चल रही है। अब उन सब योजनाओ की जगह पर ही इस नई योजना की शुरूआत हुई है। जो योजना इससे पूर्व जोकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना थी, उसमे केंद्र सरकार को 49%, राज्य सरकार को भी 40% और किसानो 2% प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता था। और जिसके तहत की कुछ ही ऋणी किसानो को उन योजनाओ के तहत लाभ मिलता था। इसी के चलते किसानो को और अधिक राहत पहुंचाने के लिए बिहार की राज्य सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना की शुरुआत की है । एक प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक फसल की क्षति होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 7.5 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा। 20 % से अधिक क्षति पर प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा।

बिहार फसल बीमा सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Step-1 : बिहार फसल सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए http://cooperative.bih.nic.in/
इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको फसल बीमा सहायता योजना का लिंक दिखाई देगा, उसलिंक पर क्लिक करिए।


Step-2 : अब आपको इस पोर्टल पे अपना मोबाइल न. या आधार न. के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉग इन ID और पासवर्ड प्राप्त करना होगा।

Step-3 : रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर ले, इसके बाद बिहार राज्य फसल बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरिए और मांगे गए दस्तावेजों को pdf फाइल में अपलोड करें, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके रशीद प्रिंट कर लीजिये।

आवेदन भरने से पहले पढ़ लें इन महत्वपूर्ण निर्देशों को

1. तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए )
2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) फसल सहायता योजना हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक हैं |

रैयत कृषकों के लिए
1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

गैर रैयत कृषकों के लिए (बटाईदार)

1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए पात्रता क्या है?
1. आवेदन करने वाला बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए
2. बिहार राज्य फसल बीमा सहायता योजना के तहत जो मौसम की वजह से नुकसान झेलता है
3. इस योजना के लिए आवेदक किसान होना चाहिए

बिहार फसल बीमा सहायता योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
1. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है
2. आवेदक की किसान पासबुक होनी चाहिए
3. आवेदक की बैंक की एनओसी भी होनी चाहिए
4. आवेदनकर्ता की जमीन के कागजात भी होना अनिवार्य है

निबंधन नि:शुल्क है. फसल क्षति दावा का आकलन और जांच के बाद 15 दिनों के अंदर किसानों के बैंक खाता में राशि चली जायेगी.

यहाँ सभी दस्तावेजों को PDF फॉर्मेट में ही ऑनलाइन देना है, इसलिए आप सभी जरुरी दस्तावेज लेकर निकटतम साइबर कैफ़े या जहाँ ऑनलाइन आवेदन आदि का कार्य होता है उस दुकान में जा सकते हैं.