Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : डाकघर में रजिस्ट्री का स्टीकर खत्म, स्पीड पोस्ट है विकल्प

 

[न्यूज डेस्क  |  अभिषेक कुमार झा]  :-

डाक विभाग की उदासीनता का खामियाजा गिद्धौर डाकघर आए लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उक्त डाकघर में पिछले कुछ दिनों से बार कोड का रजिस्ट्री स्टीकर उपलब्ध नहीं है। लिहाजा जिन ग्राहकों को रजिस्ट्री करानी है उन्हें भी मजबूरन स्पीड पोस्ट करानी पड़ रही है। जिसके चलते रजिस्ट्री कराने के लिए डाकघर में पहुंचने वाले ग्राहक रजिस्ट्री के लिए 22 रूपये की जगह स्पीड पोस्ट के लिए 41 रुपये दे रहे हैं।
रजिस्ट्री नहीं होने का कारण जब गिद्धौर डाकघर में कार्यरत कर्मी से पूछने पर उनका कहना है कि रजिस्ट्री के बार कोड का स्टीकर स्टाॅक में उपलब्ध नहीं है।  ऐसे में जब ग्राहक जब उन डाकघरों में रजिस्ट्री के लिए पहुंच रहे हैं, जहां बार कोड का रजीस्ट्री स्टीकर नहीं है तो डाककर्मी उनके सामने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए स्पीडपोस्ट का विकल्प रख रहे हैं।
आलम यह है कि, डाक कर्मियों के पास ग्राहकों को बताने के लिए यह जवाब भी नहीं है कि आखिर वह कब तक रजिस्ट्री सुविधा दे पाएंगे।