Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बिचौलियों का अड्डा बना राजस्व कचहरी, जमुई DM से की शिकायत

     [अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
अलीगंज अंचल राजस्व कचहरी इन दिनों बिचौलियों व दलालों का अड्डा बनकर रह गया है।  जी हां, इन दिनों राजस्व कचहरी पर बिचौलियों हावी है। लोगों को लगान रसीद कटाने के नाम पर बिचौलिया द्वारा मनमानी राशि की वसूली किए जाने का समाचार प्रकाश में आया है।

भाकपा माले के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर राजस्व कचहरी को बिचौलियों से मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि उनका जमावंदी कायम रहने के बावजूद कोदवरिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी के द्वारा लगान रसीद नहीं काटा जा रहा है।

इसके अलावे कोदवरिया हल्का में राजस्व कर्मचारी के दलाल कृष्णदेव पासवान द्वारा नजायज पैसे की मांग भी की जाती है।नही देने पर लोगों को येन केन प्रकारेन परेशान किया जाता है।

बता दें कि अलीगंज अंचल में 13 हलका है। और तीन राजस्व कर्मचारी ही पदस्थापित हैं। सभी हल्का कर्मचारी दो अतिरिक्त सहयोगी रखकर कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी को आवेदन देकर लोगों ने राजस्व कचहरी को बिचौलियों से मुक्त कराने की मांग किया है।