Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : जिलाधिकारी ने किया 2 पंचायतों का दौरा, पैदल ही पहुँच गए स्कूल

गिद्धौर (सुशांत सिन्हा) : जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड के गेनाडीह और कोल्हुआ पंचायत में चल रहे सात निश्चय योजना के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गेनाडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था का मुआयना किया और इससे संतुष्ट नजर आए. साथ ही उन्होंने विद्यालय में साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमाशंकर प्रसाद, शिक्षक राजीव वर्णवाल, प्रेमनाथ केशरी, भाषों ठाकुर, रेणुका पांडेय उपस्थित थे.
गिद्धौर डॉट कॉम को बताया गया कि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सात निश्चय योजना के कार्यों का जायजा लेने के दौरान ही गाड़ी दूर खड़ी कर पैदल ही अकेले विद्यालय परिसर पहुँच गए और वहां हो रही गतिविधियों को ध्यान से देखा. जिसके कुछ देर बाद अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. जिलाधिकारी का यह कदम सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.


डीएम ने गेनाडीह गाँव में चल रहे हर घर नल योजना, गली नली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह महादलित टोला में हो रहे शौचालय निर्माण का जायजा लिया.


इस क्रम में उन्होंने गिद्धौर में बन रहे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के हो रहे भवन निर्माण का भी दौरा किया.

इस दौरान उनके साथ जिला विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय एवं जिला स्वच्छता समन्वयक सुधीर कुमार मौजूद रहे.