Breaking News

6/recent/ticker-posts

ग्राम गौरव रत्न से सम्मानित हुए बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप


बेगूसराय (अनूप नारायण) :बेगूसराय ज़िले के सुदूरवर्ती इलाके मंसूरचक की मिट्टी से निकल मायानगरी मुम्बई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप को उनके भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए "ग्राम गौरव रत्न" से सम्मानित किया गया है।तेघड़ा प्रखंड के पिढौली गांव स्थित "कारगिल शहीद सुमंत स्मारक परिसर" में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण इलाकों में बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य को संकल्पित चर्चित संस्था "ग्रामायण" ने किया।

उक्त अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह संस्था के सचिव सत्यजीत सोनू ने कहा कि अमित कश्यप ने अपने विपरीत परिस्थिति के बावजूद अपने संघर्ष के बल पर न सिर्फ अपना मुकाम हासिल किया बल्कि बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री को स्थापित करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाए और सफलता भी हासिल की।उन्होंने कहा कि कश्यप के प्रयास से न सिर्फ बिहार में दर्ज़न से ज़्यादा हिंदी, भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका फीचर फिल्मों का निर्माण हो पा रहा है बल्कि सैकड़ों कलाकारों को बिहार में ही रह कर सिनेमा में काम मिल रहा है जो सपने के सच होने जैसा है।

उक्त अवसर पर संस्था द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट योगदान के लिए कई व्यक्तित्वों को भी उक्त सम्मान से सम्मानित किया गया।

साहित्य के क्षेत्र में जहाँ वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर को तो समाजसेवा के क्षेत्र में भोलाकान्त झा, फैशन के क्षेत्र में हाल ही में मिस पॉपुलर चुनी गईं आश्रीया कुमारी,शिक्षा के क्षेत्र में मुकेश बर्णवाल,प्रदीप भारद्वाज एवम अजीत कुमार को मंच से सम्मानित किया गया।

मौके पर तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुँवर, राष्ट्र्वादी युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा पराशर,राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश कुमार महंथ,पंचायत समिति सदस्या कामिनी देवी आदि थे।

बताते चलें कि टूटे न सनेहिया के डोर, तीज, मनवा के मीत, सईयां ई रिक्शावाला (भोजपुरी),लव यू दुल्हिन (मैथिली),जट जटिन,चौहर,गुलमोहर (हिंदी) आदि सहित लगभग एक दर्ज़न फिल्मों में अपनी प्रमुख भूमिका से प्रशंसा प्राप्त कर चुके अभिनेता अमित कश्यप को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी अभिनय करने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।संप्रति ये बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन नामक संगठन बना बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री के विकास हेतु प्रयत्नशील हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ